कुछ अच्छा सा

चंद कागजों की ख़ातिर;ईमान बेंच देते हैं, 
कुछ सिरफिरे दुनिया में;संतान बेंच देते हैं।

अब आबरू;अस्मत की फ़िक्र;कहाँ किसको,
यहाँ मौका मिलते ही;आन बेंच देते हैं।

निकले गर स्वारथ जरा-सा;कहीं भी कभी भी,
नहीं चूकते फिर तो;भगवान बेंच देते हैं।

देशद्रोहियों के;अक्सर;मजहब नहीं होते,
मिलकर दुश्मनों से; देश की शान बेंच देते हैं।

बने फिरते हैं कुछ; अपने मुँह मियाँ मिट्ठू,
धीरे-धीरे लोग ऐसे;पहचान बेंच देते हैं।

नशाखोरों को कहाँ;किसी से; कभी;हमदर्दी,
कभी-कभी अपने दिल के टुकड़ों(परिवार)के;अरमान बेंच देते।

कुछ अपने;अपनों को;पहचानते तक नहीं हैं यहाँ,
कुछ ग़ैरों की ख़ातिर;अपनी जान बेंच देते हैं।

दर्द बराबर होता है;चाहे अमीर को हो या गरीब को,
कुछ लोग पैसों के गुरूर में;अंदर का इंसान बेंच देते हैं।

ऐहतियात बरतते हैं कुछ;रिश्तों को संजोनें के लिए,
कुछ सरेआम सभा में;अपना मान बेंच देते हैं।

आपसी कौमी एकता ;भाईचारे को बनाए रखना "निश्छल'',
कुछ लोग हिन्दू तो ;कोई मुसलमान बेंच देते हैं।

मौलिक एवम् स्वरचित
अनिल कुमार "निश्छल''
शिवनी,हमीरपुर(बाँदा) उ०प्र०
सदस्य-साहित्य अर्पण-एक पहल
9170146283




Post a Comment

0 Comments