ईर्ष्या

"ईर्ष्या"

देख पड़ोसी की उन्नति हम सब जाने क्यों घबराते हैं;
धीरे-धीरे ही सही अंदर से ही अक्सर कुढ़ते जाते हैं।

कैसे गिरे उक्त शख़्स धरातल में हर पैतरें आजमाते हैं;
पुरजोर कोशिशें करते हम हरदम न कभी शरमाते हैं।

उत्तुंग शिखर कैसे मिल गया इसे सोंच-सोंच घबराते हैं;
करते न कोशिशें न मिन्नतें कभी ख़ुद को यूँ ही तड़पाते हैं।

आते जाते मुस्करा के मिलते हैं और मक्ख़न भी लगाते हैं;
पीठ पीछे ही हरकोई हरकिसी पे छींटें कसते जाते हैं।

अनिल कुमार "निश्छल"

Post a Comment

0 Comments